गोरखपुर, सितम्बर 2 -- महावनखोर/कैंपियरगंज। क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में अपने मौसी के घर आई युवती गांव के समीप राप्ती नदी की ओर सोमवार सुबह 11 बजे शौच के लिए गई थी। पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई और डूब गई। एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मछलीगांव निवासी बाबूलाल की पुत्री 22 वर्षीया पूनम मानसिक रूप से बीमार थी। करीब एक साल से इलाज चल रहा था। वह चार दिन पूर्व अपने मौसा दिलीप के घर जगदीशपुर आयी थी। एक सितंबर को सुबह 11 बजे घर से शौच के लिए निकली और घर के समीप राप्ती नदी की ओर चली गयी। नदी में अचानक फिसलकर गहरे पानी में चली गयी। उसे बचाने को कुछ ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक वह डूब गई। घटना की सूचना पर एसआई अमित कुमार सिंह व गौरव मिश्रा मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ को बुलाया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर तलाश कर रही ...