बरेली, अप्रैल 26 -- मां के साथ मौसी की शादी में शामिल होने ननिहाल आयी आठ साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। बदायूं में थाना बिनावर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची माता-पिता के साथ विशारतगंज के एक गांव स्थित ननिहाल में आयी थी। गुरुवार को बच्ची की मौसी की शादी थी। बारात आने के बाद सभी लोग व्यस्त हो गए और रात करीब पौने 12 बजे बच्ची एक स्टॉल पर जाकर चाऊमीन मांगने लगी। इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा और मिठाई दिलाने के बहाने पंडाल के पीछे ले गया और रेप किया। बच्ची ने शोर मचाया लेकिन बैंड-बाजे की आवाज में उसकी चीख दब गई। बच्ची को छोड़कर आरोपी फरार हो गया तो वह लहूलुहान अवस्था में पंडाल में वापस पहुंची। उसकी हालत देखकर वहां हड़कंप म...