रांची, जुलाई 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। जगन्नाथपुर में रविवार को आस्था का अलग रूप दिखा। नौ दिनों तक मौसी के घर रहने के बाद महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की जगन्नाथपुर मुख्य मंदिर में वापसी हो गयी। घूरती रथ के दर्शन और भगवान को वापस उनके स्थान तक पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। मौसीबाड़ी से भगवान जगन्नाथ स्वामी, भगवान बलभद्र, माता सुभद्रा के मुख्य मंदिर में विराजने का साथ ही मेला भी संपन्न हो गया। झमाझम बारिश के बीच मेला परिसर में इस अवसर पर हजारों भक्तों ने पूरी आस्था और उत्साह के साथ जय जगन्नाथ जयघोष के साथ भगवान और श्री विग्रहों के रथ को रस्सी से खींचकर प्रभु का आशीष लिया। संध्या काल में 5 बजे रथ मौसीबाड़ी से प्रस्थान कर 6 बजे मुख्य मंदिर के परिसर पहुंचा। यहां पारंपरिक परिधानों में सैकड़ों महिलाओं ने भगवान का...