गढ़वा, जुलाई 5 -- रंका, प्रतिनिधि। भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र मौसीबाड़ी में पिछले एक सप्ताह के प्रवास के बाद शुक्रवार को रथ पर सवार होकर अपने मूल स्थान ठाकुरबाड़ी मंदिर स्थित अपने कक्ष में वापस लौटे। उसे लेकर सुबह से जारी विशेष पूजा अर्चना के बीच श्रीमद्भागवत महापुराण पाठ समाप्ति के बाद हवन, महाआरती और महाप्रसाद का भोग अर्पित किया गया। उस दौरान माहौल भक्तिमय रहा। उधर महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। उसके बाद ठाकुर बाड़ी मंदिर के प्रधान कुमार गोवर्धन प्रसाद सिंह, कुमार गुलाब प्रसाद सिंह, गौरव प्रसाद सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के द्वारा सामुहिक रूप से शंख ध्वनी व गगनभेदी उद्घोष के बीच राजपुरोहितों ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रह को रथ पर आस...