रांची, जनवरी 4 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी जगन्नाथपुर खटाल निवासी सुनील कुमार के लापता दो बच्चों का रविवार को तीसरे दिन भी सुराग नहीं मिल सका। धुर्वा थाना पुलिस लापता दोनों मासूम भाई-बहन की खोज के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस क्रम में परिजनों की ओर से बच्चों की जानकारी देने वाले को 51 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की गई है। जगन्नाथपुर मंदिर के समीप मल्लार कोचा खटाल परिसर स्थित आवास से सुनील के पुत्र पांच साल का अंश कुमार और चार साल की पुत्री अंशिका पिछले दो जनवरी से लापता हैं। दोनों दो जनवरी को दिन के ढाई बजे पड़ोस में किराना की दुकान पर गए थे, जहां से वे आधा घंटा के बाद भी नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों ने दोनों बच्चों की खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। इस संबंध में पिता सुनील की लिखित सू...