लातेहार, जुलाई 7 -- चंदवा, लातेहार, प्रतिनिधि। चंदवा और लोतहार में दिखा धार्मिक सौहार्द का अनूठा संगम रविवार को देखने को मिला। मौसी बाड़ी से राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी वापस आए भगवान जगन्नाथ,भाई बलराम और बहन सुभद्रा,जिनका भक्तों ने संकीर्तन कर स्वागत किया। राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित करने के दौरान इस्कॉन संस्थान के द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान महाप्रसाद का वितरण किया गया। गत 27 जून को भव्य रथ यात्रा मंदिर परिसर से संकीर्तन मंडली के साथ निकाली गई थी। जहां भक्तों में भगवान के रथ को खींचने के लिए होड़ लगी थी। इस आयोजन को सफल बनाने में निर्मल महलका,विजय गुप्ता,बृजेश अग्रवाल,विपिन गुप्ता,अशोक कुमार,अभिषेक उपाध्याय, श्याम मूर्ति गुप्ता समेत कई भक्तों का सराहनीय योगदान रहा था। उधर, चंदवा...