नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- राजस्थान के जोधपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां उसके एक मासूम को उसकी 4 मासियो ने बेरहमी से मार डाला। मौसियों पर 15 दिन के मासूम को पांव से कुचल कर मारने के आरोप लगे हैं। सूचना के बाद एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है घटना जोधपुर के पांच बत्ती इलाके में स्थित नेहरू कॉलोनी की है जहां रूह कंपाने वाला वाला वीडियो सामने आया है। एक महिला एक मासूम को लेकर बैठी है और फिर कुछ उच्चारण कर रही है। उसके पास भी कुछ महिलाएं बैठी हैं और वह भी कुछ बोल रही है। वीडियो में ऐसा लग रहा है मानो यह कुछ जादू टोना की क्रियाएं कर रही है। 15 दिन के मृतक मासूम के पिता ने कहा है कि उसकी सालियों की शादी नहीं हो रही थी और इसी के चलते उन्होंने उसके मासूम बेटे को पांव से कुचल कर मार दिया। उन्होंने कहा,...