गाज़ियाबाद, मई 22 -- मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मौसरे भाई पर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जिला हापुड़ के पिलखुवा निवासी महिला ने बताया कि भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में बहन परिवार सहित रहती है। बहन की फरवरी में मौत हो गई थी। बहन के पति ने कहा कि घर पर खाना बनाने में दिक्कत हो रही है, इसलिए तुम अपनी पुत्री को हमारे घर भेज दो। महिला ने बताया कि 13 अप्रैल को 13 वर्षीय पुत्री को बहन के बेटे फैजान के साथ भेज दिया। महिला का आरोप है कि 18 मई को जब पुत्री सो रही थी तो फैजान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पुत्री ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही, धमकी दी कि यदि किसी को घटना के बारे में बताया तो पूरे परिवार की हत्या कर दूंगा। 19 मई की सुबह बेटी...