औरंगाबाद, जून 9 -- जिले में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार की सुबह 7:30 बजे ही तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसके चलते लोग सुबह की पहर में ही पसीने से तर-बतर नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी की यह स्थिति अब असहनीय हो चुकी है और बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी 5 दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके बाद मंगलवार को भी तापमान 43 डिग्री तक रहेगा, जबकि बुधवार से गुरुवार के बीच अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान भी 30 से 31 डिग्री सेल...