वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ठंड बढ़ते दिल और दिमाग से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ा है। अस्पतालों में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी हो गई है। खासकर सुबह और देर रात के समय इमरजेंसी में ऐसे मामलों की अधिक आमद देखी जा रही है। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में मंगलवार को ब्रेन स्ट्रोक के 25 और हार्ट अटैक के नौ मरीज भर्ती कराए गए। वहीं मंडलीय, जिला और रामनगर अस्पतालों में प्रतिदिन औसतन चार से पांच हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार सामान्य दिनों की तुलना में इस समय इमरजेंसी में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों का लोड दोगुना हो गया है। खासतौर पर सुबह और देर रात के समय हार्ट और ब्रेन से जुड़ी शिकायतों वाले मरीजों की संख्या अध...