वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने और शनिवार को लगभग चार किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली उत्तर-पुरवा हवा के चलते वातावरण में नमी का स्तर सामान्य बना रहा, जिससे गलन और ठंड के बीच संतुलन कायम रहा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 17.2 और न्यूनतम 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे लोगों को गलन से राहत मिली। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18.4 और न्यूनतम 11.8 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अब 24 दिसंबर तक घने कोहरे और गलन से राहत मिलेगी। दिन में धूप खिलने की संभावना है, लेकिन पृथ्वी का उत्तरी भाग सूर्य से अधिकतम दूरी पर होने के कारण धूप अधिक गर्माहट नहीं दे पाएगी। दोपहर में धुंध नहीं रहेगी और लोग अपेक्षाकृत सुखद मौसम का अनुभव करेंगे। हालांकि 25...