नई दिल्ली, जून 26 -- पिछले 3-4 दिनों से दिल्ली में बादल छाए हुए हैं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इस दौरान लगातार दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलती रहीं, जिससे नमी शहर में बनी रही और रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। लेकिन जल्द ही दिल्ली में मानूसन की दस्तक होगी। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बादल छाए रहने और हल्की बरसात की यह स्थिति इसलिए बनी क्योंकि दिल्ली के दक्षिण में लगभग 2 किलोमीटर ऊंचाई तक एक मौसमी ट्रफ लाइन (हवा का दबाव कम होने वाली रेखा) बनी हुई है, जिससे नमी आ रही है। लेकिन ऊपरी हवा में एक तरह की प्रति चक्रवात (जिसे एंटीसाइक्लोन या रिज कहा जाता है) बनी हुई है, जो मानसून की हवाएं कमजोर पड़ रही हैं और दिल्ली और आसपास के एक छोटे हिस्से में उनका आगमन नहीं हो पा रहा है। अभी...