लखीसराय, मई 7 -- चानन, निज संवाददाता। सोमवार की देर रात तेज हवा व गरज के साथ हुई बारिश से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी व लू की मार झेल रहे लोगों को सोमवार के दिन काफी राहत मिली। सुबह में आसमान में काले बादल छाए हुए थे और ठंडी हवायें चल रही थी, जिससे लोगों को मौसम ने एक बार फिर हल्की ठंड का अहसास करा दिया। पिछले कुछ दिनों से लोग अत्यधिक गर्मी व लू से परेशान थे। दिन में 10:30 बजे के बाद घर, दुकान व ऑफिस से बाहर निकलना काफी दुश्वार हो रहा था। लोगों को बाहर निकलने के पूर्व गर्मी व लू से बचाव के लिए गमछा, छाता का उपयोग कर रहे थे। बारिश के बाद थोड़ा सुकून मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...