भभुआ, जून 21 -- पहाड़ की घाटियों, जंगली जानवर व सेल्फी प्लेस को देख रोमांचित हो जाता है मन यादगार बना देती हैं कैमूर की झीलें, जलप्रपात, डैम, मगरमच्छ घर, जंगल-पहाड़ (पेज चार की फ्लायर खबर जगह मिलने पर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बारिश शुरू हो गई है। मौसम सुहाना होते ही पर्यटक कैमूर की वादियों की ओर रूख करना शुरू कर देंगे। पहाड़ की घाटियों, जंगली जानवर व सेल्फी प्लेस को देख आपका मन रोमांचित हो जाएगा। कैमूर की झीलें, जलप्रपात, डैम, मगरमच्छ घर और जंगल-पहाड़ से घिरे इलाके आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे। कैमूर की वादियां आपका इंतजार कर रही हैं। जो एक बार यहां आया, वह बार-बार आना चाहता है। कैमूर में करकटगढ़ जलप्रपात, तेल्हाड़कुंड जलप्रपात, जगदगहवां डैम, दुर्गावती जलाशय डैम के अलावा शुकुल मड़इया पहाड़ी, तूतुआइन डैम, मुसहरवा बाबा के साथ-साथ अधौरा क्षेत्र...