गया, जुलाई 7 -- बादल छाए रहे हैं। धूप भी निकल रही है। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो जा रही है। रविवार की रात गया जी शहर और बोधगया इलाके में करीब 10 मिलीमीटर बारिश हुई। बादल और बारिश से मौसम सुहाना बना है। अधितकम और न्यनूतम तापमान सामान्य से नीचे रह रहा है। अगले दो दिनों में बादल छाने, कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ बारिश की संभावना बनी है। वज्रपात का भी अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना है। इसके साथ साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव है। इन मौसमी कारकों की वजह से नमी युक्त पुरवैया चल रही है। इस वजह से बादल छाए रहे हैं। कहीं-कहीं बारिश भी हो जा रही है। लेकिन, मानसून के मजबूत नहीं रहने से जिले भर में झमाझम बारिश नहीं हो रही है। लगातार चार दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रह रहा बादल व कभी-कभी बारिश हो ज...