रामपुर, अक्टूबर 9 -- दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद बुधवार को मौसम साफ हो गया। सुबह से ही दिन में धूप खिली हुई है। इससे किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। बीते दो दिन तक लगातार बारिश होने से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। धान का दाला काला पड़ने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में बुधवार को मौसम साफ रहने से किसान सुबह से ही खेतों में जमे हुए हैं और खेतों में किसान फसल को संवारने में लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...