रुडकी, फरवरी 20 -- सर्दियों में आमतौर पर कोहरा पड़ने पर ट्रेनें या तो रद या लेट होती हैं, लेकिन आजकल मौसम पूरी तरह साफ है। इसके बावजूद ट्रेनों का संचालन बिगड़ा हुआ है। गुरूवार को सात गाड़ियां रेल मुख्यालय द्वारा रद कर दी गईं। इनमें एक ट्रेन दिसंबर 2024 से चल ही नहीं रही है, जबकि बाकी छह ट्रेनें अन्य वजहों से निरस्त की गई हैं। इनके अलावा पंजाब, जम्मू कश्मीर और देहरादून से लक्सर होकर मुरादाबाद, लखनऊ की तरफ आने जाने वाली कई गाड़ियां कई घंटे लेट स्टेशन पहुंची। मुसाफिर दौलतराम, मुनेश कुमार, जितेंद्र सहरावत ने बताया कि ट्रेनें रद होने से गाड़ियां वैसे ही बहुत कम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...