सीवान, फरवरी 24 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। मौसम के साफ होते ही लाही कीट का प्रभाव फसल पर दिखने लगा है। दलहनी व तेलहनी फसल समेत रबी की कई फसलों के लिए लाही कीट खतरे की घंटी बन गई है। खासकर सरसों की फसल पर लाही का प्रकोप ज्यादा ही होता है। हालांकि, अभी इनका प्रभाव आसमान में बादल छाने पर ज्यादा दिखता है। लेकिन, आसमान में अभी बादल नहीं है। फिर भी मौसम स्थिर रहने से इनका प्रभाव दिख रहा है। बाइक सवारों को भी लाही कीट से परेशानी हो रही है। इधर, जिले के किसानों का कहना है कि सरसों की अधिकांश फसल में फूल व ढेरी लग गए हैं। अरहर की फसल में भी फूल व फलियां लग रहे हैं। ऐसे में फसल पर लाही कीट के प्रकोप इस पर भी पड़ने की संभावना है। इसके प्रभाव को कम करने का विकल्प है, दवा का छिड़काव करना। हालांकि, पानी से भी लाही कीट धूल जाते हैं। किसानों का कहना है कि...