बांदा, जनवरी 4 -- बांदा। संवाददाता जिला कृषि अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अभी फसलों में पाला जैसी स्थिति नहीं है। यदि कोहरे व धुंध का मौसम दो-चार दिन और खिंचता को पाला को लेकर शिकायतें आ सकती थीं। अब रविवार से मौसम साफ हो रहा है। धूप निकली तो फसलों के लिए संजीवनी होगी। उन्होंने कहा कि सरसों की फसल में माहूं की शिकायत हो तो किसान तुरंत इसका उपचार करें। राजकीय कृषि रक्षा इकाइयों में दवाइयां उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...