अल्मोड़ा, दिसम्बर 5 -- विज्ञान-प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार व इसरो के निर्देशन में स्पेक्स देहरादून की ओर से खुमाड़ इंटर कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला हुई। बच्चों को डिजिटल मापन यंत्र बनाना सिखाया गया। बताया कि बच्चे साल भर के मौसम की जानकारी जुटाकर इसरो के साथ साझा करेंगे। कार्यशाला में ब्लॉक के 20 स्कूलों से विज्ञान विषय के शिक्षकों के साथ बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। खुमाड इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हुकुम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड मौसम के लिहाज से बहुत संवेदनशील राज्य है। कार्यशाला में विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के विषय विशेषज्ञ राघव शर्मा और सचिन शर्मा ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल मौसम मापन यंत्र को बनाना व इसरो के भुवन एप का प्रयोग करना सिखाया। बताया कि कार्यशाला के बाद हर स्कूल को डिजिटल उपकरण दिया जाएगा। इसमें बच्चे एक साल तक मौसम ...