रुद्रपुर, जून 30 -- पंतनगर, संवाददाता। सोमवार को जीबी पंत कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह और दो प्राध्यापकों समेत नौ कार्मिक सेवानिवृत्त हो गए। सभी सेवानिवृत्त कार्मिकों को उनके विभागाध्यक्षों ने भावभीनी विदाई दी। सेवानिवृत्त कार्मिकों ने सेवा के दौरान विवि में बिताए अपने अनुभवों को साझा किया। विभागाध्यक्षों ने सेवानिवृत्त कार्मिकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों में कृषि महाविद्यालय से मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह, विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार गौड़, नियंत्रक कार्यालय के लेखाधिकारी सतीश चंद्र, कुलसचिव कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी घरभरन प्रसाद, विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के प्रयोगशाला तकनीशियन सुरेश चंद्र...