रांची, सितम्बर 27 -- रांची, संवाददाता। मौसम विभाग, रांची में शुक्रवार को मौसम पखवाड़ा का समापन हुआ। केंद्र प्रमुख डॉ बाबूराज पीपी ने पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया। निबंध में संजय कुमार सिंह, व्याकरण में मुकेश कुमार, भाषण में संतोष कुमार व स्वरचित कविता में अमित कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया गया। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वालों को भी पुरस्कृत किया गया। वैज्ञानिक अभिषेक आनंद, हिंदी अधिकारी उपेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...