नई दिल्ली, जून 16 -- यूपी में मानसून की दस्तक का समय अब करीब आ गया है। अगले दो दिनों में मानसून यूपी में प्रवेश कर जाएगा। मौसम मुख्यालय ने मानसून के आमद की संभावित तारीखें भी साफ कर दी हैं। पूर्वी यूपी के गोरखपुर में मानसून की पूर्वी शाखा 18 जून को सक्रिय होगी। इसी तरह लखनऊ और कानपुर में 23, बरेली में 24 और आगरा एवं आसपास के जिलों में 27 जून को मानसून सक्रिय होगा। वहीं, यूपी के तीन दर्जन से अधिक जिलों में प्री मानूसनी बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। वहीं, आकाशीय बिजली और भारी बारिश से कई जगह तबाही भी हुई। श्रावस्ती, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती और महाराजगंज में सात लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए और सिग्नल फेल हो गए। नतीजतन 22 ट्रेनें घंटों लेट हुईं। कुछ डायवर्ट तो...