हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के भीतर कुमाऊं के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, तेज़ बौछारों के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है। देहरादून मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में मानसूनी गतिविधियों में और तेजी आ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...