गढ़वा, जून 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है। विभाग की ओर से शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया था लेकिन रूक-रूककर बारिश हुई। उससे कहीं भी नुकसान की खबर नहीं है। रेल और सड़क यातायात पर उसका कोई असर नहीं पड़ा। न ही कारोबार पर ही किसी तरह का असर पड़ा। शनिवार के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान है कि 51.1 मिमी तक बारिश होगी। साथ ही आंधी और वज्रपात की घटना भी हो सकती है। उधर पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण जिलांतर्गत कांडी में निर्माणाधीन बांयी बांकी नहर का कुछ हिस्सा भर भराकर टूट गया है। लोग उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। मालूम हो कि गुरुवार को भी बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया था पर मामूली बारिश हुई। विभाग की ओर से भारी बारिश के अनुमान ...