बेगुसराय, दिसम्बर 21 -- सिंघौल,निज संवाददाता। ठंड का मौसम अब खतरनाक होता जा रहा है। पिछले चार दिनों से कोहरा व धुंध की वजह से लोगों को भीषण ठंड का एहसास हो रहा है। स्थिति यह है कि मौसम विभाग ने बेगूसराय समेत दरभंगा, गया, जहानाबाद, लखीसराय, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढी, वैशाली में कोल्ड डे की स्थिति होने की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार ठंड में और इजाफा होने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में ठंड में लापरवाही बरतना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। पिछले तीन दिन में ही जिले के कई हिस्सों में बुजुर्ग व बीमार लोगों के मरने की सूचना है। सोमवार को जिले में कोल्ड डे के बीच अधिमतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार अधिमतम तापमान 18 डिग्री और न्यू...