हल्द्वानी, जुलाई 22 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में मंगलवार को शहर का सामान्य बना रहा। सुबह से हल्की धूप रही वहीं दोपहर के बाद मौसम ने रूख बदलना शुरू किया। देर शाम तक आसमान में घने बादल छाने लगे। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। जिले भर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। शहर का तापमान अधिकतम 33 और न्यूनतम तापमान 25 से घटकर 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। देहरादून मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में बारिश होने का अनुमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...