बोकारो, जून 19 -- बोकारो। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट व संभावित अत्यधिक वर्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त अजय नाथ झा ने जिले के सभी प्रारंभिक व मध्य कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी, अल्पसंख्यक एव वं सहायता प्राप्त विद्यालय को 19 जून में बंद रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह आदेश विभाग से प्राप्त निर्देश व अचानक मौसम में आए बदलाव और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। इसे सुनिश्चित करने को लेकर डीएसई, सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...