नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- पहले से ही पलूशन की मार झेल रही दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने एक गुड न्यूज दी है। इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट से उठा राख का गुबार अब दिल्ली एनसीआर के शहरों में कोई बहुत बड़ा असर नहीं डालेगा। इस राख के गुबार का रुख अब चीन की ओर है। ऐसे में एक बहुत बड़े प्राकृतिक संकट से दिल्ली बचती नजर आ रही है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में बुधवार को सुबह के वक्त हल्का कोहरा नजर आ सकता है। कहीं कहीं पर इसकी तीव्रता मध्यम देखी जा सकती है।उड़ानों पर पड़ा असर दरअसल, चिंता की बात यह थी कि इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से निकला राख का गुबार भारत की ओर बढ़ा और सोमवार रात को देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में फैल गया। इससे देश के कई बड़े शहरों में फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट आई। इस राख के गुबार के कारण मं...