सुपौल, जून 10 -- पछुआ हवा चलने से धीमी पड़ गई है मानसून की चाल, इसबार झमाझम बारिश के आसार 38.1 डग्रिी रहा जिले का अधिकतम तापमान तो न्यूनतम 29 डग्रिी सेल्सियस किया गया रिकॉर्ड सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता जिले में अगले तीन-चार दिनों तक झुलसाने वाली गर्मी पड़ने के आसार हैं। साथ ही वातावरण में नमी की अधिकता से वाष्पीकरण की गति तेज रहेगी। इस कारण उमस परेशान करेगा। मौसम वज्ञिान विभाग ने सोमवार को इसका पूर्वानुमान जारी किया। पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में मानसून के प्रवेश में करीब एक सप्ताह की देरी हो सकती है। उसके बाद झमाझम बारिश के आसार दिख रहे हैं। मौसम वज्ञिान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि जिले में मानसून का प्रवेश 15 से 20 जून के बीच होने की संभावना है। अभी यह उत्तर बंग इलाके में आकर पिछले एक सप्ताह से रुका हुआ है। हालांकि, इस साल मई मे...