सहरसा, मार्च 11 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौसम अगर मेहरबान रहा तो इस बार अधिकाधिक गेहूं का उत्पादन होगा। जिले में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार अधिकाधिक गेहूं उत्पादन की संभावना है। कारण पिछले वर्ष से अधिक इस बार गेहूं उत्पादन का लक्ष्य है। जिसके तहत का रकबा भी पिछले साल की अपेक्षा बढ़ा है। अब तक खेतों में गेहूं की फसल भी अच्छी है लेकिन मौसम की बेरुखी का डर किसानों को सता रहा है। मार्च महीने की तपती धूप से इसका असर गेहूं की पैदावार पर पड़ सकता है। फिलहाल कृषि विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार उत्पादन ज्यादा होगा। जिले में गेहूं का रकबा 45 हजार 2 सौ 35 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध 44 हजार 8 सौ 57 हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है। जो पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब 3 हजार हेक्टेयर ज्यादा है। कृषि विभाग के अनुसार जि...