नई दिल्ली, अगस्त 11 -- एयर इंडिया की तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही उड़ान को विमान के मौसम रडार में खराबी की आशंका के कारण रविवार शाम को चेन्नई में सुरक्षित उतारा गया था। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीजीसीए का बयान तब आया है जब विमान में सवार कुछ सांसदों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। डीजीसीए ने सोमवार को इस घटना पर विस्तृत बयान जारी कर कहा कि उड़ान के दौरान ए320 विमान वीटी-टीएनएल को मध्यम स्तर के टर्बुलेंस (हवा की गति में परिवर्तन होने के कारण विमान को झटके लगना) का सामना करना पड़ा। विमानन नियामक ने कहा कि चालक दल ने देखा कि मौसम रडार पर दिखाई दे रही मौसम संबंधी जानकारी सटीक नहीं है। इसलिए मौसम रडार की खराबी के कारण विमान को चेन्नई की ओर मोड़ा गया। हालांकि विमान के निरीक्षण के दौरान कोई कमी नहीं पाई गई,...