नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- किसी को दोष क्या देना ग़ालिब, वजह तो सारा गमों का नजरिया है.... दिल्ली में फैला जहरीला धुआं और उससे प्रताड़ित लोगों पर यह लाइन फिट बैठ रही है। आंकड़े कहते हैं कि 2018 के बाद यह पहली बार है जब दिल्ली में दिसंबर इतना प्रदूषित रहा है। सोमवार यानी 29 दिसंबर को यह इस साल का आठवां और अकेले दिसंबर महीने का पांचवां ऐसा दिन था जब हवा इतनी खराब रही। हवा की धीमी गति और स्मॉग (धुएं और कोहरे) की मोटी परत के कारण शहर के ऊपर जहरीले प्रदूषक जमा हो गए हैं। अब तक इस महीने का औसत AQI 349 रहा है। खराब मौसम को देखते हुए यह 2018 के बाद से दिल्ली का सबसे प्रदूषित दिसंबर बनने की ओर है (2018 में औसत AQI 360 था)। पिछले साल दिसंबर का औसत AQI काफी कम (294) था। दिसंबर खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं, लेकिन इस पूरे महीने में एक भी दिन हव...