रामपुर, जुलाई 11 -- रामपुर, प्रमुख संवाददाता। कभी भीषण गर्मी और उमस ने बेहाल किया तो कभी झमाझम बारिश ने घरों तक में जलभराव कर दिया। लेकिन, मौसम के इस बदलाव और मानसून की मेहरबानी ने सांसों केलिए बेहद जरूरी हवा को सुधार दिया। यही वजह है कि मंडल के सभी जनपदों की आबोहवा पहले के मुकाबले सेहत के लिए अब ज्यादा अच्छी है। मंडल के जनपदों की आबोहवा में पहली बार सुधार तब दिखा था, जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा हुआ था। उस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से भी नीचे आ गया था। रामपुर से उत्तराखंड की पहाड़ियां दिखाई देने लगी थीं लेकिन, बाद में फिर वही हाल हो गया था। वायु गुणवत्ता सूचकांक 250 से 400 तक जा पहुंचा था, जिसके चलते हवा दमघोटू हो गई थी। लेकिन, अब सूचकांक एक बार फिर सौ से नीचे आ गया है, यह सभी के लिए अच्छी खबर है। वहीं, जीव विज्ञान के प्रवक्ता सचिन...