पाकुड़, अगस्त 27 -- महेशपुर। एक संवाददाता मौसम में हो रहे बदलाव के कारण सर्दी, जुकाम, मौसमी बुखार, उल्टी, दस्त, पीलिया, टाइफायड आदि बीमारियों से आम लोग विशेषकर बच्चे व बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं। इसे बचाव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू ने लोगों को बीमारियों से बचने के लिए सलाह दिए। उन्होंने बताया कि लोगों को जहां-तहां और खुले जगह का पानी नहीं पीना चाहिए। दुकान में बासी या दूषित भोज्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। तली हुई तथा मसालेदार भोज्य पदार्थों का सेवन लगातार नहीं करना चाहिए। किसी प्रकार की शारीरिक असुविधा होने पर बिना चिकित्सक के परामर्श के दवा नहीं लेना चाहिए। उन्होंने बीमारी से बचाव को लेकर बताया कि पीने का पानी हमेशा ढंककर रखना चाहिए तथा गर्म कर पानी पीने का प्रयास करना ...