कटिहार, फरवरी 7 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार समेत पूरे सीमांचल के इलाके में गुरुवार से मौसम ने करवट बदल लिया है। सुबह में हल्का व मध्यम कोहरा रहने के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ एवं स्टेट हाइवे पर वाहन परिचालन में चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं तेज गति से पछुआ हवा चलने के कारण ठंड का अहसास फिर एक बार कराया। इतना ही नहीं कोहरे के कारण दिन में हेड लाइट जलाकर वाहनों का परिचालन किया गया। धूप निकलने के बावजूद उसमें उष्णता की कमी रही। मौसम पूर्वापुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार नेबताया कि शुक्रवार को दिन के तापमान में 2 एवं रात के तापमान में 3 डिग्री कमी होने की संभावना है। शुक्रवार को दिन का तापमान घटकर 22 पर तथा रात का तापमान लुढककर 11 डिग्री पर आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि तेज पछुआ ह...