लखीसराय, नवम्बर 18 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। जिले में पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। सुबह और शाम की ठिठुरन जहां लोगों को परेशान कर रही है, वहीं दोपहर में हल्की धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे आमजन को अब ठंड का वास्तविक एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है, जिससे ठंड का प्रभाव और बढ़ेगा। बदलते मौसम का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार और वायरल से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। ----- सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ी, हवा से बढ़ रही कनकनी: सुबह होते ही जैसे ही ठंडी हवा चलती है, लोग गर्म कपड़ों में लिपटने को मजबूर हो जाते हैं। सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक या बाहर निकलने वाले लोगो...