अररिया, जून 25 -- मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव से अस्पतालों में बढ़े वायरल मरीज अररिया, निज प्रतिनिधि। जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम के बदले मिजाज से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कभी बूंदाबांदी, कभी बारिश तो कभी कभी तेज धूप। इस कारण उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। पिछले कई दिनों से इसी तहर का मौसम है। इस कारण उमस भरी गर्मी से शहर से लेकर गांव तक लोगों का हाल बेहाल है। पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव से सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में वायरल मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। कभी भीषण गर्मी तो कभी बारिश की वजह से लोग सर्दी खासी और बुखार के शिकार हो रहे हैं। चिकित्सकों की मानें तो, सदर अस्पताल के ओपीडी में करीब 25 फीसदी मरीज ऐसी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक सदर अस्पताल में मौजूदा समय मे दोनों शिफ...