गंगापार, अगस्त 18 -- मौसम बदलाव से क्षेत्र के विभिन्न गॉवों में सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी के रोगी घर-घर देखे जा सकते हैं। प्राईवेट अस्पताल हो या सरकारी मरीजों से भरे पड़े हैं। सोमवार को सीएचसी मेजा में मरीजों की भीड़ रही। अधीक्षक डा समीम अख्तर, डा बबलू सोनकर, डा शाश्वत सिंह सहित अन्य डाक्टर मरीजों को देखने में लगे रहे। सुबह आठ बजे से ही अस्पताल परिसर में मरीजों की भीड़ पहुंचने लगी थी। दोपहर बारह बजे के लगभग मरीजों की भीड़ इतनी अधिक हो गई कि सीएचसी के डाक्टर शाश्वत सिंह, डा बबलू सोनकर समय के बाद भी मरीजों का परीक्षण करते रहे। अधीक्षक डा शमीम अख्तर ने बताया कि सुबह आठ बजे के लगभग दोपहर दो बजे के बीच कुल 455 मरीजों ने इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रखा था। मरीजों की संख्या अधिक होने पर ईटवा न्यूपीएचसी के डा चौधरी को भी सीएचसी में बुला रखा था। अधी...