संतकबीरनगर, नवम्बर 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मौसम का बदलाव हो चुका है। सुबह-शाम सर्दी दस्तक दे चुकी है। दोपहर में धूप खिल रही है। मौसम में बदलाव से ओपीडी व इमरजेंसी में दमा व हृदय रोगियों की संख्या संख्या बढ़ने लगीं हैं। मौसम के अनुरूप दिनचर्या व खानपान न बदलने वाले लोग इस मौसमी परिवर्तन का शिकार हो रहे हैं। इसके कारण डॉक्टर दवा, जांच व अन्य परामर्श के साथ खानपान व सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इन दिनों सुबह कोहरे की हल्की धुंध छाने लगी है। दोपहर की चटक धूप भले ही लोगों को मौसम के परिवर्तन का एहसास न होने दे रही हो, लेकिन सुबह शाम सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। यही वजह है कि मौसम के इस बदलाव से जिला अस्पताल के ओपीडी से लेकर इमरजेंसी में दमा व हृदय रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। वहीं सर्दी, जुकाम व बुखार के ...