बाराबंकी, मई 23 -- बाराबंकी। मौसम में हो रहे परिवर्तन का असर आम लोगों के साथ बच्चों पर पड़ने लगा है। सर्दी खांसी, बुखार के साथ ही एक सप्ताह में डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। ओपीडी से लेकर इमरजेंसी में तीमारदार बच्चों को लेकर उपचार कराने पहुंच रहे हैं। गुरुवार को चिल्ड्रेन वार्ड और एनआरसी वार्ड फुल रहे। बीमार बच्चों का उपचार चल रहा था। जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ. बीएम मौर्य ने बताया कि ओपीडी में दो चिकित्सकों की तैनाती है। दोनों कक्षों में इस समय रोजाना 160 से 180 बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें बुखार, खांसी, हृदयरोग, निमोनिया, एनेमिक समेत सामान्य तौर पर बीमारी से ग्रसित बच्चे आते हैं। लेकिन बीते एक सप्ताह से आंधी, पानी से मौसम में नमी और धूप से बढ़े तापमान से संक्रमण तेजी से फै...