धनबाद, जनवरी 14 -- अमन्या सुरेश धनबाद। धनबाद में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड एक ओर जहां रबी मौसम में गेहूं की फसलों के लिए लाभकारी है। वहीं दूसरी ओर आलू, हरी सब्जी और सरसों की खेती पर प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है। ठंड के साथ बढ़ते कुहासे और नमी ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। ढांगी बस्ती के किसानों ने बताया कि तेज हवा और बादलों की आवाजाही से सब्जी की फसलें प्रभावित हो रही हैं। यदि मौसम का यही मिजाज बना रहा तो सरसों, आलू सहित अन्य सब्जियों को भारी नुकसान हो सकता है, जिससे उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। लगातार पड़ रही ठंड से फूलगोभी, पत्तागोभी, टमाटर, मटर और अन्य सब्जियों में सड़न और रोग लग रहे हैं। खेतों में नमी अधिक रहने से फंगल रोगों का भी खतरा बढ़ गया है, जिससे सब्जियों की गुणवत्ता और उत्पादन प्रभावित हो रहे हैं। किसानों के अ...