आगरा, नवम्बर 8 -- मौसम में हो रहे बदलाव के बाद थोड़ी सी लापरवाही लोगों को वायरल रोगों की चपेट में ले रही है। सरकारी व निजी अस्पतालों में सर्दी, जुकाम व बुखार के रोगी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने 1066 रोगियों का उपचार किया है। गंजडुंडवारा सीएचसी पर भी रोगियों की संख्या बड़ी है। शुक्रवार को सीएचसी पर 175 रोगी उपचार कराने के लिए पहुंचे। चिकित्सकों ने बुखार से पीड़ित रोगियों के रक्त की जांच कराई है। शुक्रवार की सुबह न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने से लोगों को सर्दी का एहसास हुआ। दोपहर के समय तापमान 27 डिग्री से अधिक रहा। मौसम में बदलाव लोगों को रोगों की चपेट में ले रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 136 रहने के कारण अस्थमा व सांस के रोगियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। जिला अस्पताल आने वाले सांस संबंधी रोगियों म...