उन्नाव, फरवरी 16 -- उन्नाव, संवाददाता। मौसम में बदलाव के साथ ही एक बार फिर वायरल का प्रकोप बढ़ गया है। सरकारी अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग इन बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में 1795 मरीज पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद इन लोगों को दवाएं दीं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को इलाज देने के लिए उद्देश्य से हर रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस रविवार जिले के सभी 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला आयोजित किया गया। इसमें 1795 मरीज पहुंचे। इनमें अधिकांश खांसी, जुकाम, वायरल बुखार, पेट दर्द जैसे रोगों के मरीज शामिल रहे। आरोग्य मेले में लंबे समय से बुखार, जुकाम जैसे कोविड के लक्षणों से पीड़ित 242 मरीजों की जांच कोविड ...