खगडि़या, जुलाई 14 -- खगड़िया, नगर संवाददाता मौसम बदल रहा है। लोगों की थोड़ी सी भी लापरवाही बीमार कर सकती है। कभी तेज धूप की तपिश के कारण भीषण गर्मी तो बारिश पड़ने के बाद मौसम के सुहाना होने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। क्योंकि एकाएक गर्मी एवं मौसम सामान्य होने की स्थिति में लोगों की परेशानी बढ़ रही है। अभी के समय में लोगों क ो लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। पिछले कई दिनों से मौसम मे बढ़ रहे उतार चढ़ाव के कारण लोग बीमार भी हो रहे हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों से सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कुछ ज्यादा ही दिख रही है। ऐसे में डॉक्टर भी लोगों को पूरी तरह से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। बच्चों को विशेष रूप से ख्याल रखने की है जरूरत : बदलते मौसम में बच्चों का विशेष रूप से ख्याल रखने की जरूरत है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है ...