जौनपुर, मई 5 -- जौनपुर, संवाददाता। एक दिन की हल्की बरसात से जनमानस वायरल इंफेक्शन की चपेट में आ गया। सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ-साथ सांस की भी समस्या लेकर जिला अस्पताल पहुंचकर डाक्टरों से सलाह लेकर दवा ली। मरीजों की संख्या इतनी अधिक हो जा रही है कि डाक्टरों को मानक से अधिक मरीज देखना विवशता बन गई है। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला पुरुष अस्पताल में सोमवार को डाक्टरों को दिखाकर दवा लेने के लिए पर्ची काउंटर पर लंबी लाइन लगी हुई थी। चिकित्सक से बात करने पर पता चला कि एक दिन की हल्की बरसात यानि अचानक मौसम में बदलाव के चलते सर्दी, खांस, जुकाम, बुखार के साथ-साथ सांस की समस्या बढ़ जाती है। जिसकी वजह से मरीजों की संख्या बढ़ी है। पर्ची काउंटर पर तैनात जुल्फेकार अहमद ने बताया कि 1286 नए मरीजों ने पर्ची कटवाया। चेस्ट फिजीशियन डा. अशोक यादव ने बताया कि 11...