मेरठ, मार्च 3 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता बदलते मौसम की वजह से मेडिकल और जिला अस्पताल की मेडिसिन, बाल रोग विभाग की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मेडिकल और जिला अस्पताल की ओपीडी में 30 फीसदी मरीज वायरल बुखार, गले में खराश, बदन दर्द, आंखों में लालीपन और जुकाम के पहुंच रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में फिजिशियन प्रो. डॉ. अरविंद का कहना है कि बच्चों व बुजुर्गों को सुबह-शाम मौसम में बदलाव के अनुसार ध्यान देने की जरूरत है। बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. नवरत्न गुप्ता बताते हैं कि बदलते मौसम में श्वसन तंत्र संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में छोटे बच्चों का खास ख्याल रखें। ये बरतें सावधानी - मौसम में बदलाव को नजरअंदाज न करें और बच्चे और बुजुर्ग का ज्यादा ध्यान रखें - ठंडे पदार्थों के सेवन से बचें - सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनें - सुबह-शाम की सैर धूप निकल...