बक्सर, जुलाई 19 -- बक्सर, निज संवाददाता। इन दिनों मौसम में बदलाव से लोगों की तबीयत नसाज हो रही है। बारिश के बाद तेज धूप होने से इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जिसके चलते सर्दी, बुखार, खांसी, बदन दर्द, उल्टी और दस्त का प्रकोप बढ़ गया है। नतीजतन, सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि कभी हल्की बारिश और उसके बाद तीखी धूप होने से लोगों की तबीयत खराब हो रही है। शनिवार को सदर अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार के इलाज के लिए मरीजों की कतार लगी थी। चिकित्सक द्वारा ऐसे मौसम में लोगों को स्वस्थ रहने के लिए परामर्श दे रहे हैं। चिकित्सक का कहना है कि बरसात के दिनों में मौसमी बीमारियां बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को धूप में बाहर जाने और बारिश में भींगने से बचना चाहिए। वहीं, बाजार ...