मुंगेर, अक्टूबर 12 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में अब दिन प्रतिदिन मौसम में बदलाव होने लगा है। बदलते मौसम के बीच बीमारी भी बढ़ने लगा है। खासकर दोपहर में गर्मी और शाम होते ठंड का थोड़ा अहसास से मौसम के मिजाज में बड़ा उतार चढ़ाव आ रहा है। ऐसे मौसम से शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है। मौसम के कारण सदर अस्पताल ओपीड में मौसम आधारित महिला व पुरुष मरीजों की भीड़ जुटी रहती है। शनिवार के प्रथम शिफ्ट में 5 सौ 17 मरीजों ने इलाज के लिए पर्ची कटवाया। जिसमें अधिकांश रूप से सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों की भरमार रहती है। सदर अस्पताल में सुबह नौ बजे से दो बजे तक एवं चार बजे से छह बजे तक दो शिफ्ट में ओपीडी संचालित हो रहा है। शाम की ओपीडी में भी भीड़ रहती है। प्रतिदिन सुबह से ही मरीज पर्ची कटाने के लिए लाइन में खड़े हो जाते हैं। जिससे लंबी लंबी लाइन ल...