सिद्धार्थ, नवम्बर 7 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। नवबंर माह का पहला सप्ताह बीत रहा है। मौसम में गुनगुनी ठंड होने से ठंड व गर्म दोनों का अहसास हो रहा है। मौसम में बदलाव होने से लोग सर्दी, खांसी, बुखार के साथ-साथ पेट दर्द व दस्त की बीमारी की चपेट में हैं। चिकित्सकों की राय है कि मौसम के बदलाव होने पर सतर्कता बरतने से ही बीमारी से बचा जा सकता है। बदलाव वाले मौसम में लापरवाही करना ही बीमारी की ओर ढ़केल रहा है। शोहरतगढ़ सीएचसी पर तैनात चिकित्सक डॉ.अर्जुन यादव ने बताया कि मौसम में बदलाव सभी के लिए खतरनाक है। इसमें बच्चों के साथ-साथ बड़े भी बीमार पड़े हैं। यह दिक्कतें सिर्फ लापरवाही बरतने से हो रही है। अभी भी एसी में निवास करना या फिर खुले में सोने का सिलसिला चल रहा है। इसके अलावा हल्का वस्त्र पहनकर सुबह-शाम टहलना, खानपान में ठंडी सामग्री का सेवन ...